शहडोल में ट्रेन के सामने आत्महत्या: दो भाईयों की दर्दनाक मौत, शादी के 6 महीने में हुआ हादसा!

Wednesday, Oct 01, 2025-12:25 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। नवविवाहित सुरेश सोनी और उनके चचेरा भाई सचिन सोनी गुड्स ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले गए। जानकारी के अनुसार, सुरेश सोनी का पत्नी से देर रात विवाद हुआ था। विवाद के बाद आहत सुरेश ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंचे।

PunjabKesariजब उन्हें बचाने के लिए उनका चचेरा भाई सचिन भी वहां पहुंचा, तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सुरेश की शादी 20 अप्रैल को हुई थी और यह घटना शादी के सिर्फ 6 महीने के भीतर हुई। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। घटना कोतवाली अंतर्गत मुड़ना पुल के पास हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News