मासूम मौतों को लेकर गुना में कांग्रेस का हल्ला बोल! जयवर्धन सिंह बोले- BJP ने दवाई नहीं बच्चों को जहर पिलाया है…

Wednesday, Oct 08, 2025-10:00 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): गुना में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर डॉ. मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा। शहर में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में छिंदवाड़ा त्रासदी के खिलाफ अपना गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से कैंडल मार्च निकाला, जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

PunjabKesari

कैंडल मार्च के दौरान जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बापू पार्क में संबोधित करते हुए प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार को कठघरे में खड़ा किया। जयवर्धन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग की।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उनके और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण 23 मासूम बच्चों की मौत हुई है। बापू पार्क में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में बच्चों को जो दवाइयाँ दी गईं, वे 'दवाई नहीं, जहर' थीं। उन्होंने सवाल उठाया कि भोपाल में ऊंचे पदों पर बैठे बड़े-बड़े अधिकारी और मंत्री, जो टेंडर और दवा खरीदी का फैसला करते हैं, उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? सिंह ने केवल डॉक्टरों और दवा कंपनी के मालिक पर एफआईआर तक कार्रवाई सीमित न रखकर, पूरे मामले के बड़े और वास्तविक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने एक महीने पहले इंदौर में चूहों के कारण दो बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्थिति बताती है कि मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकार के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था किस हाल में है। जयवर्धन सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस पार्टी लगातार आवाज उठाती रहेगी। कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बच्चों की मौत से दुखी और आक्रोशित नजर आए। शहर के प्रमुख मार्गों पर जमकर नारेबाजी की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News