कैंडल मार्च में हंसते दिखे दिग्विजय, BJP बोली- मासूमों की मौत पर भी हंसी आ रही, कांग्रेस बोली- फर्जी वीडियो मत वायरल करो

Friday, Oct 10, 2025-03:10 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस द्वारा आयोजित कैंडल मार्च ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। मार्च छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत को लेकर निकाला गया था, लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसे संवेदनहीन राजनीति करार दिया।

बीजेपी का आरोप
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि सभा करना नहीं आता, लेकिन हर चीज में हंसकर मज़ाक बनाना आता है। उन्होंने पूर्व मंत्री की मोमबत्ती के साथ हंसते हुए तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि यह दुख की घड़ी में संवेदनाओं की कमी को दर्शाता है। बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा कि ‘मासूम मौतों पर कांग्रेस की संवेदनहीन राजनीति का प्रमाण ये चित्र हैं। दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दुख साझा करने नहीं, बल्कि राजनीतिक फोटोशूट करने पहुंचे। जहां स्वागत, फूल-मालाएं और नारेबाजी थी, वहां संवेदना गायब थी।’ आशीष ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ICU में बिना सुरक्षा सावधानी के प्रवेश किया, जिससे मरीजों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा हुआ।

कांग्रेस की सफाई
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रचारित वीडियो एडिटेड और फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का उद्देश्य केवल बच्चों को श्रद्धांजलि देना था और बीजेपी राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही है।

बता दें कि कैंडल मार्च गुरुवार को राजधानी और पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। भोपाल में रोशनपुरा चौराहा से शुरू हुए मार्च में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News