‘हम तो मामा हैं यार’ कांग्रेसियों से बोले शिवराज, विरोध के बीच ठहाके मारकर हंसने लगे कांग्रेस कार्यकर्ता

Monday, Oct 06, 2025-05:00 PM (IST)

सीहोर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बिलकिसगंज में शासकीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका काफिला रोककर किसानों की समस्याएं उठाईं और फसल बीमा व मुआवजे की मांग की। कांग्रेसियों ने नारेबाजी और गुलाब का फूल देते हुए मंत्री से संवाद की कोशिश की। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं रुकते हैं, बात करते हैं। पहले बात हो जाने दो फिर नारे लगाना।’ उनके इस अपनापन भरे अंदाज को देखकर विरोधी नेताओं ने भी हंसी में माहौल को शांत किया। 

PunjabKesari, Shivraj Singh Chauhan, Central Agriculture Minister, Sehore, Farmers Issues, Crop Insurance, Compensation, Congress Protest, Political News, Madhya Pradesh News, Government Scheme, Farmer Welfare, Soybean Crop, MP Politics

पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने बताया कि सीहोर जिले के किसानों की सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन न तो मुआवजा मिला और न ही फसल बीमा का लाभ। उन्होंने अधिकारियों पर अन्य जिलों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि फसल बीमा योजना का लाभ उन्हें मिलेगा और अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News