पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बैट को बंदूक की तरह दिखाया, कांग्रेस विधायक बोले- हिंसात्मक प्रवृतियां उनकी पहचान

Monday, Sep 22, 2025-08:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान भारत ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन, मैदान पर मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान जैसे खिलाड़ियों के इशारों ने न केवल दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को उजागर किया, बल्कि राजनीतिक माहौल की भी हवा दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के युवा नेता व विधायक ने इसे निंदनीय बताया है।

PunjabKesari

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवादियों का देश रहा है और हिंसात्मक प्रवृत्तियां उनकी पहचान बन गई है जैसा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज ने बल्ले को बंदूक के रूप में दिखाया है। यह बहुत ही गलत है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जयवर्धन सिंह का कहना है कि पूरे देश में जीएसटी कम करके 5% की गई है जो कि 10 साल पहले राहुल गांधी बोल चुके थे कि जीएसटी से पूरा देश परेशान है। राहुल गांधी की बातों को अब बीजेपी को अमल करना पड़ रहा है।

साहिबजादा फरहान का ‘गन’ इशारा

पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इंडिया-पाक मैच में जैसे ही 50 रन बनाए उसने अर्धशतक के जश्न में ‘गन’ चलाने जैसा इशारा किया। यह इशारा भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव को और बढ़ाने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News