उज्जैन में जीतू ने खोली सरकार की पोल, बोले- सड़कों पर गौमाता दिखीं, तो घेरकर कलेक्ट्रेट ले जाएंगे

Friday, Sep 12, 2025-05:54 PM (IST)

उज्जैन: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को उज्जैन में किसान अधिकार यात्रा का आयोजन किया। यात्रा से पहले चिमनगंज मंडी परिसर में सभा हुई, जिसमें कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।


इसे भी पढ़ें -  BJP विधायक का विवादित बयान, ‘भारत में नेपाल जैसे हालात, गृहयुद्ध छिड़ सकता है...


गुना विधायक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो- जीतू
सभा को संबोधित करते हुए PCC चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले 15 दिनों में विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान जहां भी सड़कों पर आवारा गोमाता नजर आएंगी, कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें घेरकर कलेक्टर कार्यालय तक लेकर जाएंगे और वहां सेवा करेंगे। पटवारी ने सभा में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने गुना क्षेत्र के विधायक के विवादित बयान पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने निर्वाचन आयोग में अपनी मर्जी से नियुक्तियां की हैं, जिसके चलते देश का लोकतंत्र खतरे में है।


PunjabKesari

BJP ने शराबबंदी का झूठा वादा किया- जीतू
PCC चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएम ने चोरी से वोट डलवाए, शराबबंदी का वादा किया था लेकिन आज हर गली-मोहल्ले में अवैध शराब बिक रही है। पटवारी ने लैंड पुलिंग के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन डंडे के जोर पर छीनने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News