BJP नेता ही BJP MLA की थाना प्रभारी भ्रष्टाचारी बहू की शिकायत कर रहे-कांग्रेस, प्रदेश में सरकार चल रही है कि मजाक!
Sunday, Oct 05, 2025-04:54 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): कांग्रेस प्रवक्ता राहुल राज ने चंदेरी में बीजेपी की अंदरुनी कलह और बीजेपी नेताओं में जारी घमासान को लेकर बीजेपी को आड़ें हाथों लिया है। राहुल राज ने कहा कि भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा के ही विधायक की थाना प्रभारी पुत्रवधू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर इस बात को स्वीकारोक्ति दे दी है कि प्रदेश में कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है। जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह ने जीतू पटवारी के शब्दों पर मुहर लगा दी है कि प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है।
भाजपा नेताओं के पुत्र पुत्री अधिकारी बनकर स्वयं भ्रष्टाचार और क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे स्वयं भाजपा के नेता प्रताड़ित हैं। जनता का हाल तो क्या ही कहिए, ये सरकार चल रही है कि मजाक चल रहा है। राहुल राज ने कहा कि अब सोचने का वक्त आ गया है । प्रदेश में जब भाजपा प्रतिनिधियों से उनके ही नेता परेशान है तो आम जनता का क्या ही होगा।
आपको बता दें कि जिला अशोकनगर में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्हें थाने से हटाने की मांग की है। मीना रघुवंशी चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू हैं, जिसकी वजह से यह मामला राजनीतिक हो चुका है और कांग्रेस बीजेपी की इस लड़ाई को आधार बनाकर उसके चरित्र और चाल पर सवाल उठा रही है।