BJP नेता के ड्राइवर को TI ने पीटा, ड्राइवर ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की शिकायत, फंस गए TI साहब, जांच शुरू
Wednesday, Oct 01, 2025-03:20 PM (IST)

भोपाल: गुजरात में एक बीजेपी नेता के ड्राइवर से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एसीपी आदित्य पटोले को मामले की जांच सौंपी है।
क्या हुआ था घटना के दिन?
चित्रा नगर निवासी राघवेंद्र रघुवंशी, जो कि गुजरात के एक बीजेपी नेता का ड्राइवर है, इंदौर में ड्राइवर के काम पर था। उसने बताया कि 17 सितंबर की रात करीब एक बजे, वह घर से कुछ दूरी पर खाली प्लाट में पेशाब करने गया। तभी पीछे से पुलिस वैन आई, जिसमें टीआई चंद्रकांत पटेल मौजूद थे। टीआई पटेल ने राघवेंद्र पर शराब पीने का आरोप लगाया और मारपीट की। इसके अलावा, उन्होंने कार की चाबी छीनी और वीडियो भी बनाया, तथा कार समेत उसे जबरन थाने ले जाने की कोशिश की।
बीजेपी नेता और मंत्री को दी जानकारी
घटना के तुरंत बाद राघवेंद्र ने अपने मालिक बीजेपी नेता को पूरी घटना बताई। इसके बाद नेता ने नगरिय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को फोन किया। मंत्री ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को दी।
शराब पीने के आरोप पर जांच
टीआई द्वारा ड्राइवर पर लगाए गए शराब पीने के आरोप की भी जांच की जा रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।