अवैध खनन पर कसा शिकंजा, BJP नेता के पेट्रोल पंप-क्रेशर को किया गया बंद, कलेक्टर का बड़ा एक्शन
Thursday, Sep 25, 2025-03:13 PM (IST)

निवाड़ी: जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री संगीता भूपेंद्र अग्रवाल पर अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। मामले में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सख्ती दिखाते हुए संगीता अग्रवाल के क्रशर और खदान को सील करने की कार्रवाई की है।
सुरक्षा नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप भी सील
सिर्फ खनन ही नहीं, बल्कि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते भाजपा नेत्री का पेट्रोल पंप भी प्रशासन ने सील कर दिया है। कलेक्टर जांगिड़ के अनुसार, टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर तहसील के भोपालपुरा गांव में अवैध खनन और क्रशर संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में सामने आया कि जिला पंचायत सदस्य संगीता अग्रवाल के नाम पर स्वीकृत खदान छोड़कर शासकीय भूमि (खसरा 1327/1) पर अवैध खनन किया गया। इसी तरह जिला पंचायत परिवार के सदस्य के बिना परमिट संचालित बस जब्त की गई। जब्त बसें भूपेन्द्र ट्रेवल्स के नाम से संचालित होती रही
25 करोड़ का राजस्व नुकसान
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, एक हेक्टेयर भूमि पर अवैध खनन कर लगभग 25 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। फिलहाल खनिज विभाग पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र अग्रवाल इस पूरे मामले में संगीता अग्रवाल के पति हैं। वे भाजपा में जिला उपाध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि भतीजा आकाश अग्रवाल भाजपा का जिला उपाध्यक्ष है।