डिस्काउंट पर नहीं मिली शराब, तो BJP युवा मोर्चा नेता ने दुकान के बाहर जमकर काटा बवाल
Saturday, Sep 13, 2025-07:28 PM (IST)

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) मंडल अध्यक्ष की शराब के प्रति दीवानगी ने बवाल खड़ा कर दिया। आरोप है कि डिस्काउंट पर शराब नहीं मिलने पर नेताजी ने दुकान में हंगामा कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला सोहावल क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रैगांव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित पाठक शराब की दुकान पर पहुंचे और आधी कीमत पर शराब की मांग करने लगे। कर्मचारियों के मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें सुमित पाठक और उनके साथी दुकान कर्मचारियों से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुमित पाठक पहले भी डिस्काउंट पर शराब लेने की कोशिश करते थे। इस बार जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बवाल काट दिया। वीडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।