कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत पर कमलमाथ का BJP पर निशाना! बोले- मासूम बच्चों की हत्या के जिम्मेदारों से हिसाब लिया जाएगा

Sunday, Oct 05, 2025-03:11 PM (IST)

(डेस्क):छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई 11 बच्चों की दुखद मौत पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार  पर निशाना साधा है। सोशल प्लेटफार्म X पर कमलनाथ ने एक पोस्ट लिखकर सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने लिखा है कि...

PunjabKesari

मेरे छिन्दवाड़ा परिवार के 11 मासूम बच्चों की मौत दुख:द और हृदय विदारक है। मानव जनित त्रासदी और भाजपा सरकार की लापरवाही का शिकार हुए परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं है।  पीड़ित परिवारों के साथ मैं स्वयं और पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।

परासिया क्षेत्र के प्रत्येक मासूम बच्चों की हत्या के जिम्मेदारों से हिसाब लिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो। कमलनाथ ने कहा  है कि यह मानव जनित त्रासदी और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News