कफ सिरप में मिलाया जा रहा ब्रेक ऑयल का सॉल्वेंट, अब तक 7 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे
Friday, Oct 03, 2025-02:51 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नकली और जहरीले कफ सिरप ने सात मासूम बच्चों की जान ले ली। यह घटना पूरे प्रदेश में सनसनी का कारण बनी हुई है। जिले के परासिया और छिंदवाड़ा क्षेत्र में बीते 15 दिनों से बच्चों में खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें बढ़ रही थीं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि Coldrif और Nextro-DS नामक कफ सिरप में खतरनाक टॉक्सिन मौजूद था, जिसने बच्चों के किडनी फेलियर का कारण बना।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिरप में ब्रेक ऑयल का सोल्वेंट मिलाया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है और नमूनों को ICMR और नागपुर लैब जांच के लिए भेजा गया है।
कमलनाथ ने सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में मैंने शुद्धता के लिए युद्ध जैसा अभियान चलाया था। मौजूदा सरकार तुरंत विशेष अभियान चलाए और प्रदेश में बिक रही सभी दवाओं व खाने-पीने की वस्तुओं की शुद्धता सुनिश्चित करे। बच्चों की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
सवालों के घेरे में दवा प्रणाली
यह घटना प्रदेश की दवा निगरानी व्यवस्था और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बच्चों की मौत के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। अब प्रदेशभर में इस तरह के सिरप की जांच और संभावित कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।