छिंदवाड़ा में सातवें बच्चे की मौत, जहरीला कफ सिरप कर रहा किडनी फेल, सरकार पर बरसे कमलनाथ

Friday, Oct 03, 2025-02:31 PM (IST)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां विषाक्त कफ सिरप पीने से अब तक सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। यह मामला पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाला साबित हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए प्रदेश सरकार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की। कमलनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा कि कफ सिरप में ब्रेक ऑयल का सोल्वेंट मिलाया जा रहा है, जो अत्यंत जहरीला है और बच्चों की जिंदगी के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है।

सरकार पर बरसे कमलनाथ 
कमलनाथ ने कहा, “अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में मैंने शुद्धता के लिए युद्ध जैसा अभियान शुरू किया था। मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रदेश में बिक रही सभी तरह की दवाओं पर सख्ती से निगरानी रखी जाए और खाने-पीने के सभी सामान की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।”

जिले के परासिया और छिंदवाड़ा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बच्चों में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ी थीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि Coldrif और Nextro-DS नामक दो कफ सिरप में टॉक्सिन मेडियटेड पदार्थ मौजूद थे, जो किडनी फेलियर का कारण बने। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्रेक ऑयल सोल्वेंट की मौजूदगी की पुष्टि हुई। जिला प्रशासन ने इन सिरप्स की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है और सैंपल ICMR और नागपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। इस घटना ने प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और दवा प्रणाली की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News