छिंदवाड़ा कांड के बाद CM मोहन का बड़ा कदम: MP में Coldrif सिरप बैन, 9 मासूमों की हुई थी मौत

Saturday, Oct 04, 2025-01:53 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से 9 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है और पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। न केवल Coldrif, बल्कि सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।

बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News