MP के नाम बड़ा अवार्ड! राज्य में रजिस्ट्री कराना पूरी तरह पेपरलेस और फेसलेस, भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा!

Monday, Sep 22, 2025-11:12 PM (IST)

(MP DESK): मध्यप्रदेश ने प्रशासनिक सुधार और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य में अब संपत्ति की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और फेसलेस हो गई है। इस नवाचार के लिए भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को प्रतिष्ठित ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। इसके लिए संपदा 2.0 को भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस अवार्ड दिया है। संपदा 2.0 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार-2025 से नवाजा गया है।

विशाखापट्टनम में ई-गवर्नेंस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस हुई। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह एवं भारत सरकार के डीएआरपीजी सचिव वी श्रीनिवास ने एमपी को यह अवार्ड दिया । प्रदेश के महानिरीक्षक पंजीयन अमित तोमर और संपदा परियोजना अधिकारी स्वप्नेश शर्मा ने अवार्ड ग्रहण किया।

इस प्रणाली के लागू होने से न केवल समय और संसाधनों की बचत हो रही है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ी है। अब नागरिकों को दस्तावेजों के बंडल लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने या अधिकारियों से सीधे मिलने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आवेदन, दस्तावेज़ अपलोड, शुल्क भुगतान और वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूरी की जा रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी

 

PunjabKesari

राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से बिचौलियों की भूमिका लगभग समाप्त हो गई है और भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी कम हुई हैं। इसके अलावा, डिजिटल रिकॉर्ड होने से भविष्य में विवादों के समाधान और रिकॉर्ड ट्रैकिंग में आसानी होगी।

ई-गवर्नेंस अवार्ड मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी और कहा कि यह पहल "डिजिटल इंडिया" के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News