11 मासूमों की मौत से हिल गया MP ,जहरीला सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, कंपनी पर FIR..
Sunday, Oct 05, 2025-11:18 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक जहरीले सिरप ने 11 मासूमों की जिंदगी छीन ली। किडनी फेल होने के मामले की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जिस कफ सिरप से मौतें हुईं, उसमें खतरनाक केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा 46.2% थी, जबकि नियम सिर्फ 0.1% की इजाजत देता है। यानी बच्चों को दवा के नाम पर जहर पिलाया गया।
पुलिस ने बीएमओ की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया। सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, सिरप बनाने वाली दवा कंपनी पर भी FIR दर्ज की गई है।
इस घटना के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देशभर के राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है कि बच्चों को कफ सिरप बेहद सीमित और तर्कसंगत मात्रा में ही दिया जाए।
सवाल बड़ा है — आखिर कब तक दवाओं के नाम पर मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा?