11 लोगों की मौत का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, हादसे के बाद जंगल में छिपा था आरोपी

Saturday, Oct 04, 2025-07:12 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश में दशहरे के दिन एक छोटी सी गलती से खंडवा में 11 लोगों की मौत का कारण बन गई। लोगों का कहना है कि चालक दीपक को बहुत कहा कि पानी में नहीं उतारना लेकिन दीपक ने एक नहीं सुनी और ट्रैक्टर पलटा दिया। हालांकि 11जिंदगियों को तबाह करने वाला आरोपी दीपक सलाखों के पीछे है। पुलिस ने चालक दीपक को शनिवार को दबोच लिया है और शनिवार को न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया हैं।

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया 2 अक्टूबर के करीबन दोपहर 4 बजे पाडलफाटा गांव में बैठी दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन के लिये ट्रैक्टर ट्राली से जामली डेम पर लेकर जा रहे थे, गांव का दीपक पिता सखाराम ट्रैक्टर चला रहा था, जैसे ही डैम के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर में बैठे लोग दीपक को डैम में उतारने से मना करने लगे। हालांकि दीपक भी यह जानता था कि अगर वह पुराने रोड जो पानी से भरा है उसमें ट्रैक्टर डालेगा तो ट्रैक्टर पलट सकता है, उसके बाद भी दीपक ने ट्रैक्टर को उस रास्ते पर घुसेड़ दिया जिससे ट्रैक्टर ट्राली सहित जामली डैम में पलट गई, जिसमें बैठे बच्चे, महिला और पुरूष जो 30 से 35 थे वह ट्रैक्टर ट्राली सहित जामली डैम में गिर गये।

घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर रवाना हुई साथ ही इन्हें बचाने के लिये गांव के रूपसिंह पिता शंकर, सुखलाल पिता इरला, तारसिंह पिता भूरसिंह, राजू पिता रिच्छु, जगदीश पिता दुरसिंह, राज पिता दुरसिंह, कालू पिता धवरसिंह व गांव के अन्य लोग आये और कुछ बच्चों को बाहर निकाला और कुछ स्वयं तैरकर बाहर निकले।

प्रशाशन की टीम भी मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला। गणेश पिता तेरसिंह उम्र 16 साल, उर्मिला पिता रेलसिंह 17 साल, शर्मिला पिता प्यारसिंह उम्र 16 साल, संगीता पिता ज्ञानसिंह उम्र 16 साल, आरती पिता प्यारसिंह 18 साल, पातली पिता कैलाश 22 साल, किरण पिता रेलसिंह 14 साल, रेवसिंह पिता मोहनसिंह 13 साल, आयुष पिता भारत 10 साल, चंदा पिता जुदा उम्र 08 साल सभी निवासीगण पाड़ल फाटा एवं दिनेश पिता शांतीलाल 16 साल निवासी झिरन्या जिला खरगोन जामली डैम के पानी डूब गये और उनकी पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई है। फरियादी पठान पिता रेवाजी जमरे उम्र 46 साल निवासी काकोडा की रिपोर्ट पर से ट्रेक्टर चालक दीपक पिता सखाराम भिलाला निवासी पाडल फाटा के विरुध्द थाना पंधाना मे  अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धुलकोट के जंगल में छुपकर बैठा है। पंधाना टीआई अपनी टीम को लेकर पहुंचे जहां आरोपी दीपक पिता सखाराम किराडे  20 साल निवासी पाडल फाटा को धुलकोट थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शनिवार न्यायालय खंडवा पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News