विंध्य में किशोरियां चला रही नशे का कारोबार! रीवा से सप्लायर समेत एक गिरफ्तार, घर की टाइल्स के नीचे छिपा रखा थी बड़ी खेप
Tuesday, Sep 23, 2025-05:02 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा। इस बात का उदाहरण तब मिला जब मेडिकल में नशा बेचती एक किशोरी पकड़ी गई। कोतवाली पुलिस ने तहखाने से नशे का सामान निकाला। पुलिस ने एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पूरा घर ही मेडिकल नशे के कारोबार में लगा हुआ है। किशोरी की मां पहले ही फरार बताई जा रही है।
रीवा सहित विंध्य के लिए नासूर बन चुके मेडिकल नशे के कारोबार को अब महिलाएं और युवतियों सहित किशोरियां भी संचालित करने लगी हैं। ऐसे ही यह कारोबार का भंडाफोड़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएसपी कोतवाली राजीव पाठक के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने रीवा शहर के धोबिया टंकी के समीप साकेत बस्ती में मेडिकल नशे के कारोबार को संचालित करने वाली किशोरी सहित सप्लायर युवक को पकड़ा है।
बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साकेत बस्ती में एक किशोरी द्वारा नशीली कफ सिरप का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो पहले उसे नशे की सामग्री नहीं मिली लेकिन जब पुलिस ने फर्श में लगे टाइल्स को तोड़ा तो दो गड्ढों के अंदर 53 शीशी नशीली कफ सिरप की पाई गई।
पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि नशे का यह सामान उसे हिमांशु नामक युवक सप्लाई करता है जिसके बाद पुलिस ने हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसकी स्कूटी की ली गई। तलाशी के दौरान 19 नग नशीली कफ सिरप जप्त की है। हम आपको बता दे पकड़ी गई किशोरी की मां शालू साकेत पूर्व से ही मेडिकल नशे के बड़े कारोबार में फरार है फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।