सिंगरौली में आधा दर्जन गायों की मौत, जंगल चरने गई थीं,अचानक जमीन पर गिरने लगीं

Saturday, Oct 04, 2025-01:55 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मवेशियों की अचानक मौत हो गई। इसमें 5 गाय और एक बछड़ा है। सभी जंगल में चरने गए थे। घटना की सूचना पर शनिवार को पुलिस और पशु विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन गायों की संदिग्ध तरीके से अचानक हुई मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने गायों को जहर खिलाकर मारने की आशंका जताई है।

PunjabKesari

पशु विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनामिका विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर से मौत होने की आशंका लग रही है। सैंपल ले लिए गए हैं लैब रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। सरई थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की सूचना पर मामले को जांच में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News