सिंगरौली में चौकीदार पर जानलेवा हमला,भाट जंगल में लकड़ी काटने के विवाद पर मारा चाकू
Friday, Sep 26, 2025-08:39 PM (IST)

सिंगरौली. (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वन विभाग द्वारा नियुक्त चौकीदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया.जियावन पुलिस ने तत्परता से आरोपी बूधन बैगा (50 वर्ष)को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बीते मंगलवार की है.जियावन रेंज के बूढ़ाडांड बीट के भाट जंगल में शिवमोहन सिंह गोंड से आरोपी का विवाद हुआ था.चौकीदार शिवमोहन सिंह जंगल में लगे पौधों की देख रेख का काम करता था.उसने आरोपी को लकड़ी काटने से मना किया था.गुस्से में आरोपी ने चौकीदार पर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर दिया.
जियावन थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों के बीच सागौन की लकड़ी काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.उन्होंने बताया कि दोनों का पहले भी विवाद हुआ था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया.