इंदौर में चूहों का आतंक, एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घूसा चूहा, पैर पर काटा

Wednesday, Sep 24, 2025-03:52 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो नवजात लड़कियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्थानीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को कथित तौर पर इसी जानवर के काटने की घटना सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से बेंगलुरु जा रहे एक पुरुष यात्री को मंगलवार को स्थानीय हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में कथित तौर पर चूहे ने काट लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद इस यात्री को हवाई अड्डे के चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगाया और उसे एंटीबायोटिक टेबलेट दी गई थी।

PunjabKesari

देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि यात्री को संभवत: चूहे ने काटा था और तुरंत उसका उचित उपचार किया गया था। उन्होंने बताया, "हमने इस घटना के बाद हवाई अड्डा परिसर में एक बार फिर कीट नियंत्रण उपाय कराये हैं।"

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चूहों ने अलग-अलग दो नवजात बच्चियों को चूहों ने काटा था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। घोर लापरवाही के आरोपों से घिरे एमवायएच प्रशासन का दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों के कारण दम तोड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News