सिंगरौली में भाजपा विधायक की शिकायत पर कांग्रेस नेता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला..
Thursday, Sep 25, 2025-03:58 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.यह कार्रवाई भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर की गई है.
कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा का एक वीडियो सामने आया था.जिसमें भास्कर मिश्रा ने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.
देवसर विधायक की शिकायत पर बैढन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि देवसर विधायक की लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि भास्कर मिश्रा के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज हैं.