सिंगरौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ''''वोट चोर,गद्दी छोड़'''' के नारे लगाए,बाइक रैली निकाल दिया ज्ञापन

Monday, Sep 15, 2025-05:09 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को कांग्रेस ने बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. देश भर में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे वोट चोरी के मुद्दे को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.बाइक पर सवार होकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय से अम्बेडकर चौक फिर माजन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.

PunjabKesariजिला स्तर पर आयोजित की गई बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए.जिला अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि वोट चोरी के माध्यम से शासन सत्ता में बैठे हैं.भाजपा मतदाताओं के जनादेश को कुचल रही है.उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ चुनाव कराना है.

हालांकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी की.रैली में उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News