बुरहानपुर में वकीलों का संग्राम! बोले- कलेक्टर ने वकील का किया अपमान, गनमैन ने कमरे से निकाला, तबादले की मांग पड़े अड़े
Tuesday, Oct 28, 2025-06:23 PM (IST)
बुरहानपुर( राजू सिंह राठौड़): मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में प्रशासन और वकीलों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला है। कलेक्टर हर्ष सिंह और अधिवक्ता श्याम देशमुख के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि एक बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने वकीलों को लेकर बैठक बुलाई थी

वकीलों का कहना है कि बैठक सुबह के समय स्थगित कर दी गई थी, लेकिन दोपहर में अचानक दोबारा बुला ली गई। इसी को लेकर सारा घमासान हुआ। सरकारी वकील श्याम देशमुख का कहना है कि “बैठक के दौरान मेरा अपमान किया गया, मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ और गनमैन द्वारा मुझे कमरे से बाहर निकाल दिया गया।”
इस घटना से नाराज वकील कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए, और जमकर नारेबाजी की। वकीलों का साफ कहना है — “जब तक कलेक्टर हर्ष सिंह का तबादला नहीं होता, धरना जारी रहेगा।” वहीं प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब ये पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

