हादसे का शिकार युवकों को सड़क पर तड़पता देख पिघल गई कलेक्टर मेडम, फटाफट गाडी से उतरी,अपने वाहन में लेकर पहुंची अस्पताल
Thursday, Oct 16, 2025-02:56 PM (IST)

(डिंडौरी):जिला डिंडौरी से अधिकारी की संवेदनशीलता और मानवीय पहलू का मामला सामने आय़ा है। सड़क पर घायल आदमी को तड़पता देखकर कलेक्टर ने केवल अपनी गाड़ी रुकवाई बल्कि घायल को गाड़ी में लेकर अस्पताल भी पहुंची। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग डिंडौरी कलेक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है।
घायल युवकों को तड़पता देख पिघल गई कलेक्टर
जानकारी के मुताबिक डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम अमेरा के पास बाइक और बस की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद वो सड़क पर तड़प रहे थे लेकिन कोई मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ा रहा था।
इसी दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया वहां से गुजरती हैं तो दोनों युवकों को सड़क पर घायल अवस्था में देखती हैं, उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी रुकवाई और उनको अपनी गाडी में लेकर अस्पताल पहुची..दोनों को तड़फता देककर उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया, अपने शासकीय वाहन से दोनों को अस्पताल भेजा । वहीं बाद वो खुद भी अस्पताल पहुंची. और डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्दश दिए।
हालांकि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे का इलाज जारी है। भगत सिंह उइके (23 वर्ष) और भंगू सिंह धुर्वे (22 वर्ष) बाइक पर सवार थे जो अमेरा से मालपुर की ओर जाते समय हादसे का शिकार हो गए।