सरकार की इस योजना ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतरे किसान

Monday, Oct 06, 2025-05:56 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा) : मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की भावांतर योजना के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट चुका है। आज बुधनी के भैरूंदा में किसान स्वराज संगठन के बैनर तले सैकड़ों ट्रैक्टर वाहन के साथ किसानों ने विशाल रैली निकाली। वही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सोयाबीन व मक्का की फसल पीले मोजक व अति वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरित कर बीमा दिया जाए।

PunjabKesari

प्रदेश सरकार ने जो राहत राशि वितरित की है, उसमें सीहोर जिले को नजर अंदाज किया है। जबकि सीहोर जिले में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते सरकार जल्द से मुआवजा व राहत राशि किसानों के खाते में डालें। इन्ही सभी समस्या को लेकर किसान स्वराज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह को ज्ञापन सौपा।

PunjabKesari

वही मीडिया को जानकारी देते हुए किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने कहा है कि अभी हमने अपनी मांगों को लेकर भैरूंदा एसडीएम को ज्ञापन दिया है, अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो मध्य प्रदेश के सभी संगठन एक साथ भोपाल पहुंच कर आंदोलन करेगे, जिसकी तमाम जवाबदारी सरकार की रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News