सिंगरौली से कलेक्टर समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई भावुक विदाई
Sunday, Oct 05, 2025-02:37 PM (IST)

सिंगरौली। सोमवार की शाम जिले के प्रशासनिक गलियारे में एक भावभीनी और यादगार क्षण देखने को मिला। जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, और माड़ा एसडीएम राजेश शुक्ला को उनके नए स्थानांतरण के अवसर पर एनटीपीसी के सूर्य भवन में आयोजित समारोह में विदा किया गया।
समारोह में जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विदा हो रहे अधिकारियों को समर्पण और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “जिले के विकास में आपका योगदान सराहनीय रहा है। राजस्व प्रकरणों के निपटारे और सीएम हेल्पलाइन में प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान बनाने जैसी उपलब्धियों को आगे भी बनाए रखें। इससे जिले की पहचान और मजबूत होगी।
जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने भी अपने शुभकामनाओं में सभी अधिकारियों को प्रेरित किया कि सहयोग और सामंजस्य से कार्य करना ही विकास की असली कुंजी है। वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने भी कलेक्टर को उनके जिले के लिए किए गए अहम योगदानों के लिए धन्यवाद दिया।
विदाई समारोह में एसडीएम सृजन वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम अखिलेश सिंह, सुरेश जाधव, एसडीओपी गौरव पाण्डेय, माड़ा एसडीएम नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, देवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एनसीएल, एनटीपीसी और अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए।
समारोह के अंत में विदा हो रहे अधिकारियों को फूलमालाओं और स्मृति चिन्हों के साथ सम्मानित किया गया, और माहौल में उत्साह के साथ-साथ एक हल्की उदासी भी नजर आई। सिंगरौली प्रशासन के लिए यह एक यादगार दिन साबित हुआ, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले की प्रगति में योगदान देने के लिए धन्यवाद और प्रेरणा दोनों ही प्रदान किए।