सिंगरौली में कलेक्टर गौरव बेनल ने पदभार संभाला, पहले दिन ही एक्शन में दिखे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Saturday, Oct 04, 2025-08:40 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के नवागत कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी गौरव बेनल ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। गौरव बेनल वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है। जिले के अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कलेक्टर गौरव बेनल ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के अधिकारियों और विभाग प्रमुख कि बैठक ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय सीमा की बैठक एवं जन सुनवाई में मुख्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभागों की योजनाओ का पात्र लोगों को शत प्रतिशत लाभ दिलाएं।

बैठक के बाद कलेक्टर गौरव बेनल ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई से प्राप्त शिकायतों का जल्द निराकरण करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News