सिंगरौली में बैंक कर्मचारी ने लोन पास करवाने के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल, कलेक्टर से शिकायत
Wednesday, Sep 24, 2025-02:49 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में यूनियन बैंक की माड़ा शाखा के एक कर्मचारी का वीडियो सामने आया है.जिसमें बैंक कर्मचारी बताया गया व्यक्ति पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है.वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
बैंक कर्मचारी की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है.शिकायतकर्ता रणधीर सिंह ने बताया है कि बैंक से लोन पास करवाने के लिए यह रिश्वत ली जा रही थी.
कलेक्टर ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.वीडियो में दिख रहे कर्मचारी की पहचान के बाद कार्यवाही की जाएगी.वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है.