क्लास में बच्चों के बीच सोते दिखे हेडमास्टर जी! वीडियो वायरल
Tuesday, Sep 23, 2025-10:47 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित ललगुवां माध्यमिक शाला में प्रधानाध्यापक कृष्णपाल सिंह राठौर की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। स्कूल समय के दौरान वे अपनी कुर्सी पर सोते हुए पाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कक्षाएं चल रही हैं और बच्चे मौजूद हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक कृष्णपाल सिंह राठौर अपनी कुर्सी पर आराम से सो रहे हैं। इस घटना ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है। अक्सर शिक्षक और स्टाफ स्कूल में लापरवाह रहते हैं, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है।