MP में लाइन शिफ्टिंग के नाम पर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Saturday, Sep 13, 2025-07:48 PM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को बिजली कंपनी में चल रहे भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि इंजीनियर ने लाइन शिफ्टिंग की मंजूरी के बदले ठेकेदार से मोटी रकम मांगी थी।
लोकायुक्त एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मकरोनिया क्षेत्र के अभिनंदन नगर में यह कार्रवाई की गई। यहां प्लॉट के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजर रही थी, जिसे हटवाने के लिए आवेदन दिया गया था। इस काम के लिए जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर मिलन परतेती लगातार मंजूरी में देरी कर रहा था और 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। तय सौदे के अनुसार, एक लाख रुपये मंजूरी के समय और 50 हजार रुपये काम पूरा होने पर देने की बात हुई थी।
शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। शनिवार को तय योजना के तहत शिकायतकर्ता रामकुमार पटेल को रकम के साथ इंजीनियर के पास भेजा गया। जैसे ही परतेती ने एक लाख रुपये स्वीकार किए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वह नगर संभाग में मेंटेनेंस प्रभारी के पद पर कार्यरत था।