तेरी भाभी और भतीजी में बहुत गर्मी'' है, SDM का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने हटाया

Wednesday, Sep 17, 2025-02:22 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ में पदस्थ एसडीएम अरविंद माहौर गंभीर आरोपों में घिर गए हैं। ग्वालियर की एक महिला ने कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और साथ ही एक वीडियो भी प्रस्तुत किया। महिला का कहना है कि एसडीएम उनके परिवार को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और भाभी व भतीजी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

PunjabKesariपरिवार पर दबाव और अभद्र मैसेज का आरोप

शिकायत में महिला ने बताया कि एसडीएम कई बार उसके देवर को बेवजह बुलाकर गालियां देते हैं। इतना ही नहीं, उनके परिवार के सदस्यों के लिए आपत्तिजनक बातें करते हैं। आवेदन में कहा गया है कि अधिकारी रात में बेटी को फोन और मैसेज भेजते हैं, जिससे पूरा परिवार तनाव में है।

वीडियो में कैद हुई अभद्रता

महिला द्वारा दिए गए वीडियो में भी एसडीएम को अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुना जा सकता है। आरोप है कि अधिकारी कहते हैं – “तेरी भाभी और भतीजी में ज्यादा गर्मी है।” इस तरह की बातों से परिवार आहत है और उन्होंने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई

गंभीर आरोपों और वीडियो सामने आने के बाद मुरैना कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम अरविंद माहौर को सबलगढ़ से हटा दिया। फिलहाल उन्हें मुरैना कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, सबलगढ़ एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार अब मेघा तिवारी को सौंपा गया है।

परिवार की चेतावनी

शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपने परिवार सहित आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होगा। उसने कहा कि इस स्थिति के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News