सिंगरौली में ज्वाइन करते ही एक्शन मोड में कलेक्टर, अचानक अस्पताल निरीक्षण…सिविल सर्जन को नोटिस
Monday, Oct 06, 2025-02:21 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले के नवागत कलेक्टर सोमवार को अचानक एक्शन मोड में नज़र आए। बिना किसी सूचना के वे ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। कलेक्टर के औचक निरीक्षण की खबर लगते ही अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। कलेक्टर ने सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर के प्रसव कक्ष (लेबर रूम) और अन्य वार्डों का जायजा लिया। वहां फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे भड़क उठे। मरीजों की देखभाल और स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा – “ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मौके पर ही उनके वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए।
कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार भी लापरवाही मिली तो और कड़ी कार्रवाई होगी।
कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, मरीजों और परिजनों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन के इस सख्त रुख से अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।