कलेक्टर ने हड़का दिए गांववाले! समस्या लेकर उम्मीद से पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर बोले-ज्यादा होशियारी मत दिखाओ, सूबत है तो लेकर आओ

Thursday, Oct 09, 2025-04:31 PM (IST)

गरियाबंद (डेस्क): गरियाबंद में किसानो को  कलेक्टर की फटकार का सामना करना पड़ा है। कलेक्टर भगवान सिंह उइके के पास समस्या लेकर पहुंचे  ग्रामीणों को  फटकार लग गई। जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब की समस्या को लेकर आवेदन दिया था लेकिन जैसे ही कलेक्टर ने फाइल पढ़ी वह गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि ज्यादा होशियारी मत दिखाओ, जो सबूत है उसके आधार पर कार्रवाई होगी। अगर आपके पास कोई सबूत है तो उसे लेकर आओ।

गांव वालों को लौटना पड़ा मायूस

आपको बता दें कि ये मामला छुरा ब्लॉक के सरकड़ा गांव का है, जहां पर ग्रामीण निस्तारी तालाब की समस्या को लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक बात करने से कोई मतलब नहीं है, सबूतों से ही काम चलेगा। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक तालाब पर मालगुजार परिवार ने कब्जा कर लिया है। ताबाल के एक हिस्से में मछली पालन के लिए कृत्रिम जगह बना ली है जिससे तालाब में पानी नहीं भर पाता है। इसी तालाब के पानी से पूरे गांव का गुजारा होता है। गांववालों ने सोचा था कि कलेक्टर के पास जाकर कोई समस्या को हल मिलेगा लेकिन कलेक्टर ने खरी-खरी सुना दी

वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि तालाब का निरीक्षण किया गया है, इस बात के सबूत मिले है कि तालाब का निर्माण 1954 में हुआ था। मालगुजार उत्तराधिकारियों का दावा है कि यह तालाब उनका है। लिहाजा किसानों को कलेक्टर से आस थी कि वो जरुर गांववालों की हेल्प करेंगे लेकिन कलेक्टर ने सबूत दिखाने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News