भोपाल में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस पर जीतू का हमला, बोले-समय शोक का और सरकार उत्सव में डूबी है

Tuesday, Oct 07, 2025-09:38 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): जीतू पटवारी ने जहरीली सिरप से हुई मौतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सोशल प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए जीतू ने लिखा है..  

 

PunjabKesari

बहुत हैरान हूँ, मुख्यमंत्री जी! जब छिंदवाड़ा में सरकारी लापरवाही के कारण 19 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी हो, और 8 बच्चे नागपुर में जिंदगी से जूझ रहे हों, ऐसे संकट के समय आप और आपका प्रशासन भोपाल में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस करने में व्यस्त हैं!

आपने इस बैठक में छिंदवाड़ा के प्रशासनिक प्रमुखों को भी बुला लिया, जबकि उन्हें अभी पीड़ित परिवारों के बीच होना चाहिए था! ये समय शोक का है, लेकिन आपकी सरकार उत्सव में डूबी हुई है! आपकी ये संवेदनहीनता और प्रशासनिक लापरवाही बेगुनाह बच्चों की बेबसी कभी माफ नहीं करेगी! लिहाजा बच्चों की मौत पर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है और बार-बार  हादसे के लिए दोषी ठहरा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News