गांधी जयंती पर जीतू का सरकार पर निशाना! बोले-बापू की जयंती पर कोई कार्यक्रम नहीं और RSS कार्यक्रमों में शामिल हो रहे
Thursday, Oct 02, 2025-04:02 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): महात्मा गांधी की जंयती पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुरानी विधानसभा कुशोभाऊ ठाकरे परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जीतू पटवारी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । बापू को याद करते हुए जीतू पटवारी ने गांधी जी के विचारों पर चलने का सभी को आग्रह किया। जीतू ने कहा है कि हमारा इंदौर की दशा कैसी हो गई है, यहां के भाइचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं। वहीं चुने हुए लोगों के साथ हिस्ट्रीशीटर घूम रहे हैं। मैं इंदौरावालों से अपील करता हूं कि आपको न्याय के लिए आगे आना होगा और हमारा साथ देना होगा।
वहीं जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा की बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि गांधी जयंती पर प्रदेश में सरकार कोई भी कार्यक्रम नहीं कर रही है और आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। इसके अलावा इंदौर में व्यापारियों ने मुस्लिम सेल्समैन को नहीं रखने पर जीतू पटवारी ने अपनी बात रखी है। जीतू ने कहा है की मैंने पत्र लिखा है सभी व्यापारी और बुद्धिजीवीं आगे आकर ऐसी नफरत को खत्म करें । ये हमारा इंदौर है इसमें हमें भाइचारा बनाए रखना है।