महाराष्ट्र में भाजपा की शानदार जीत पर भोपाल में जश्न, डोल नगाड़े बजाकर बांटी मिठाई
Friday, Jan 16, 2026-05:44 PM (IST)
भोपाल : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत की खुशी की झलक भोपाल में भी देखने को मिली प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डोल नगाड़े बजा मिठाई खिला जश्न मनाया गया।

जहां भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा किसी भी सरकार की पहली परीक्षा तब होती जब नगरीय निकाय चुनाव होते है। महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में महा जीत हासिल की है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई कार्यक्रम में महापौर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष कृष्ण सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष रविंद यति सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

