भोपाल में नशे में धुत कपल रावण को समय से पहले सुबह-सुबह फूंककर फरार, दशहरा समिति सकते में..

Thursday, Oct 02, 2025-11:25 AM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश की राजधानी के बाग मुगालिया इलाके में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात युवक-युवती ने ग्राउंड में खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार सवार युवक और युवती सुबह करीब 6 बजे मौके पर पहुंचे और रावण के पुतले को आग लगाने के बाद फरार हो गए।

स्थानीय समिति ने तुरंत डायल-112 पर घटना की सूचना दी। समिति के अनुसार, शाम को दशहरा महोत्सव के तहत रावण दहन होना तय था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।

चश्मदीदों ने बताया कि युवक-युवती नशे की हालत में थे और शरारतन रावण के पुतले को आग लगाकर वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News