दशहरे पर रावण दहन देखने घरों की छतों पर चढ़ने वालों की खैर नहीं! पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी
Wednesday, Oct 01, 2025-07:34 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल में दशहरा पर्व की तैयारियों के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। कोलार थाना प्रभारी ने पार्वती नगर और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को सख्त चेतावनी दी है कि रावण दहन के दौरान कोई भी व्यक्ति घरों की छत पर नहीं चढ़ेगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों लगाया प्रतिबंध?
पुलिस का कहना है कि रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीड़-भाड़, पटाखों और आग से अप्रिय घटना की आशंका रहती है। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के मद्देनज़र छतों पर चढ़ने पर रोक लगाई गई है। दरअसल, 2 अक्टूबर को होने वाले मुख्य आयोजन में 105 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों को छतों पर चढ़ने से मना किया है और न ही किसी अन्य को छतों पर चढ़ने की अनुमति देने की बात कही है। इसके लिए बाकायदा कॉलोनियों में एम्प्लिफायर (चौंगे) से घोषणा की जा रही है।
लोगों का विरोध
स्थानीय लोग इस आदेश से नाराज़ हैं। उनका कहना है कि हर साल वे छतों से ही रावण दहन का नज़ारा देखते आए हैं, लेकिन अचानक यह पाबंदी क्यों लगाई गई? पार्वती नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने पुलिस से बातचीत की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान में जगह कम होती है। भीड़ से बचने के लिए छतों पर चढ़कर रावण दहन देखते आए हैं। एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि पुलिस चाहे तो लाइव टेलीकास्ट या विशेष दर्शक क्षेत्र की व्यवस्था करे, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से रावण दहन देख सकें।