भोपाल के दशहरा मैदान में खुद ही जल गया रावण, खड़े रहे मेघनाथ और कुंभकर्ण! रावण पुतले में आग कैसे लगी, किसी को पता नही!
Thursday, Oct 02, 2025-09:36 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में दशहरे पर सुबह से ही अजीब खबरें और गजब नजारे देखने को मिले। अब शाम को रावण दहन के समय भी अनोखा वाक्या हुआ। दरअसल भोपाल के आनंद नगर दशहरा मैदान में रावण अपने आप ही जल गया और मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले खड़े रहे।
राम आरती का समापन होते ही रावण का पुतला अपने आप ही जलकर गिर गया जिससे सब हैरान रह गए। रावण के पुतले में कैसे आग लगी इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है। इस वाक्ये के बाद काफी अजीब स्थिति बनी।