शर्मनाक: महिला के शव को भी नहीं छोड़ा, स्ट्रेचर से उठाकर अस्पताल के कोने में ले गया युवक की दरिंदगी

Wednesday, Oct 08, 2025-05:03 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजवीर सिंह राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार उपस्वास्थ्य केंद्र से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात युवक ने महिला के शव के साथ अमानवीय हरकत की। स्ट्रेचर पर रखे शव को घसीटते हुए अस्पताल के कोने में ले जाकर युवक ने छेड़छाड़ की कोशिश की।

यह घटना उपस्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब जब फुटेज सामने आया तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

PunjabKesariग्राम बिजोरी की रहने वाली महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए उसका शव खकनार उपस्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। इसी दौरान युवक ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। वहीं, खकनार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News