इंदौर में गर्भवती महिला को उठा ले गए दो नकाबपोश, जबरदस्ती कराया गर्भपात, FIR दर्ज

Tuesday, Sep 30, 2025-03:51 PM (IST)

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा महिला का अपहरण कर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को बाइक पर बैठाकर आरोपी युवक अपने साथ ले गए थे। रास्ते में पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे दवा के नाम पर टेबलेट दी गई, जिसके बाद उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कनाड़िया थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों पर अपहरण और महिला को जबरन गर्भपात कराने का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News