जिला अस्पताल के महिला शौचालय में मृत मिला नवजात, मां छोड़कर भागी, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Oct 10, 2025-02:00 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिला अस्पताल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को अस्पताल के महिला शौचालय में नवजात का भ्रूण मिलने से पूरे अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल स्टाफ और मरीजों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर परिसर की बताई जा रही है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सफाई के दौरान महिला शौचालय में भ्रूण दिखाई देने पर तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई। कुछ ही देर में अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच की जा रही है कि भ्रूण कहां से और कैसे वहां पहुंचा।

पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने नवजात के भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसने भ्रूण को शौचालय में फेंका। घटना से अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था क्यों लापरवाह रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News