गर्लफ्रेंड से मिलने आया नशे सबसे बड़ा सौदागर, घर वालों से हुआ विवाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Thursday, Oct 09, 2025-05:20 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी ): नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही प्रदेशव्यापी सख्ती के बीच शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की कोतवाली पुलिस ने विंध्य क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह बदमाश शहडोल अपनी प्रेमिका से मिलने आया था , लेकिन इश्क के इस चक्कर में वो सलाखों के पीछे पहुंच गया, शहडोल पुलिस की यह कार्यवाही मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सामने आई बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन के ग्राम खाड़ा का रहने वाला रमेश जायसवाल लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था, उस पर रामपुर नैकिन, अमरपाटन और शहडोल सीधी जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी, लेकिन वह फरार चल रहा था, बीती रात रमेश अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल आया, जहां किसी बात को लेकर उसका प्रेमिका के परिजनों से विवाद हो गया, मामला थाने पहुंचा तो कोतवाली पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तलाशी में उसके पास से एक 7.65 mm की पिस्टल,11 जिंदा कारतूस, 5 स्मार्ट फोन , और एक लग्जरी कार, 65 हजार नगदी और नशे से जुड़ी कुछ संदिग्ध सामग्री बरामद हुई, जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यही व्यक्ति विंध्य का सबसे बड़ा नशा सप्लायर है, जिसकी तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही थी,शहडोल पुलिस की यह कार्यवाही मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सामने आई बड़ी सफलता मानी जा रही है।
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी का कहना है एनडीपीएस का फरार आरोपी रमेश जायसवाल के शहडोल में घूमने की सूचना पर उसे कार समेत पकड़ा है जिले पास से देशी पिस्टल सहित अन्य सामग्री जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।