जमीन विवाद में हुआ ऐसा विवाद, छोटे भाई ने सुपारी देकर करा दी बड़ी भाई की हत्या, मेडिकल संचालक गिरफ्तार
Thursday, Oct 09, 2025-01:10 PM (IST)

खरगोन: इंदौर–खंडवा–इच्छापुर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित संदीप शर्मा हत्याकांड का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ग्राम काटकुट निवासी मेडिकल दुकान संचालक संदीप शर्मा (36) की हत्या कराने वाला उसका ही छोटा भाई डॉ. दीपक शर्मा (31) निकला, जिसने बुधवार रात बलवाड़ा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पैतृक जमीन के विवाद में रची हत्या की साजिश
बलवाड़ा थाना प्रभारी अनिल बामनिया के मुताबिक पूछताछ में आरोपी डॉ. दीपक शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पैतृक जमीन के विवाद के चलते उसे शक था कि बड़ा भाई संदीप मां से जमीन अपने नाम करा लेगा। इसी आशंका में उसने भाई की हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में देने का सौदा किया था।
आईटी पार्क में तय हुआ था सौदा
डॉ. दीपक ने इलाज के बहाने बड़ेल निवासी तनिष से संपर्क किया और बाद में इंदौर के आईटी पार्क में मुलाकात कर हत्या का सौदा फाइनल किया। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने ₹25,000 एडवांस दिए और मुरैना जिले के दतेरा गांव निवासी विकास पिता विश्वनाथ से थार गाड़ी किराए पर ली गई।
दबाव में आकर थाने पहुंचा आरोपी
पुलिस की लगातार दबिश और पहले से गिरफ्तार सुपारी किलरों की पूछताछ के बाद दीपक छिपता फिर रहा था, लेकिन अंततः पुलिस दबाव में आकर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
सभी सुपारी किलर पहले ही गिरफ्तार
इस हत्याकांड में शामिल सभी सुपारी किलर और सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुख्य साजिशकर्ता दीपक की गिरफ्तारी के साथ हत्या की सभी कड़ियां अब पूरी तरह खुल गई हैं। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय झा, नरेंद्र कुशवाहा, कपिल मीणा, सूर्या रघुवंशी, पूनम पांडे, सुनील एयवाल, राहुल वर्मा, संदीप जाट और पूजा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।