बैतूल में हिंदू-मुस्लिम में विवाद, 30 गिरफ्तार, BJP विधायक बोले- सड़क पर शांति से चलें, कांग्रेस बोली- इनकी भाषा पाकिस्तानी
Friday, Oct 10, 2025-02:29 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद आज सुबह से पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी ने आदेश जारी किए हैं। धारा 163 के तहत समूहों में घूमने, सभा करने और किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध है। साथी है सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश और अस्त्र-शस्त्र लेकर घूमते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि जुमे की नमाज के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था, जामा मस्जिद से अनाउंसमेंट करवा के लोग सीधे घर लौटे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्षेत्र में मौजूद हैं। दो पक्षों में विवाद के बाद 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के बड़े बुजुर्गों से आग्रह है कि सड़क पर चलने वालों को शांति और सद्भावना से चलने का व्यवहार सिखाएं। उपद्रव, हमला, आग लगाने या धमकाने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून तोड़ने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, और कोई सांप्रदायिक उत्पात फैलाने की कोशिश करेगा तो सरकार और कानून सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस पूर्व विधायक विनय सक्सेना की प्रतिक्रिया
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि रामेश्वर शर्मा की भाषा हिंदुस्तानी नहीं लगती, पाकिस्तान की तरह है।
उनका कहना है कि झगड़ा किसी भी जाति या धर्म के बीच हो सकता है और सरकार की जिम्मेदारी है तुरंत रोकना। सख्त कार्रवाई का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या जाति के लोगों पर समान रूप से प्रशासन को कड़ा रवैया अपनाना चाहिए।