खाने के लिए बहु से हुआ विवाद, 65 वर्षीय महिला ने लगा दी नदी में छलांग, हाथ पैर टूटे, हालत नाजुक

Sunday, Oct 05, 2025-07:40 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला): जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के नवीन जोगदह सोनपुल में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 65 वर्षीय महिला छोटी साकेत ने सोन नदी में छलांग लगा दी। बताया गया है कि महिला लगभग 25 किलोमीटर पैदल चलकर सोनपुल तक पहुंची थी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना देखी और तुरंत अमिलिया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

वक्त रहते रेस्क्यू कर बुजुर्ग को बचाया ..
रेस्क्यू में अंतरैला निवासी रामनरेश केवट का विशेष योगदान रहा। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में उतरकर महिला को बाहर निकाला। ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता के कारण महिला की जान बच गई। हालांकि, घटना में महिला का हाथ और पैर टूट गया, और उसे तुरंत अमिलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोटें गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

PunjabKesari, Seoni news, Sidhi district, woman suicide attempt, Son river rescue, elderly woman saved, local heroes, police rescue operation, Ramnaresh Kevat, Amiliya police, emergency news India,

परिवार का बयान और शुरुआती जांच
महिला के पति धनपति साकेत ने बताया कि घर में कोई बड़ा विवाद नहीं था। केवल बहू से खाना बनाने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। सुबह 5 बजे से महिला लापता थी, और बाद में सूचना मिली कि उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि महिला मानसिक रूप से आघात में है और कुछ बोल नहीं पा रही। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच जारी है, और कारणों का पता जल्द लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News