मंदिर में पूजा को लेकर विवाद, महिला बीजेपी नेता को जमकर पीटा, घसीट घसीट के मारा

Saturday, Oct 04, 2025-05:52 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के ओमकारा सेवनिया में शुक्रवार रात मंदिर में पूजा को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान बीजेपी की बिलखिरिया मंडल महामंत्री सकुन शर्मा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सकुन शर्मा को सड़क पर घसीटते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, सकुन शर्मा क्षेत्र की एक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई थीं। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें मंदिर में पूजा करने से रोका, जिससे विवाद शुरू हो गया। विवाद देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और मारपीट में बदल गया।

सकुन शर्मा ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के मंदिर पर गुर्जर समाज के कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं और बाह्मण समाज के लोगों को वहां पूजा करने नहीं दिया जाता। उन्होंने संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News