भोपाल में गाय को लेकर हुए विवाद में पथराव! VHP, बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गाय मालिक के साथ घमासान!
Tuesday, Sep 30, 2025-12:10 AM (IST)

भोपाल (MPDESK): भोपाल से गाय को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जहां पर पालतू गाय के मुद्दे पर बजरंद दल और गाय मालिक के बीच घमासान हो गया। मामला कोलार के गेहूंखेड़ा मोहल्ले का है जहां पालतू गाय की बीमारी को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं और गाय मालिक के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया और पुलिस को मौके पर आना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक गाय मालिक प्रसाद द्विवेदी की गाय की तबीयत बिगड़ गई तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े गाय को देखने पहुंचे , उन्होंने मालिक से गाय का इलाज खुद करवाने की बात कही, लेकिन गाय मालिक द्विवेदी ने गाय को सौंपने से इनकार कर दिया।
दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस कर रही जांच
ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। गाय मालिक द्विवेदी का आरोप है कि बजरंग दल के लोगों ने उनके घर पर हमला किया और “डंडों से हमला किया, जिससे वो और उनका बेटा घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर , बजरंग दल कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि गाय मालिक और परिवार ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया, बजरंग दल ने पुलिस पर भी भेदभाव वाली कार्रवाई का आरोप लगाया है। लिहाजा पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।