लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: महिला बाल विकास अधिकारी को रंगे हाथों दबोचा, इस काम के लिए ले रहीं थीं रिश्वत
Monday, Oct 06, 2025-04:17 PM (IST)

छिंदवाड़ा: महिला एवं बाल विकास विभाग के जुन्नारदेव कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की अधिकारी सीमा पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, सीमा पटेल ने अपनी अधीनस्थ कार्यकर्ता पूजा उइके से विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने और भुगतान स्वीकृति के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया।
आज जब अधिकारी पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये ले रही थीं, तभी टीम ने उन्हें दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और छानबीन के दौरान आरोपी का मोबाइल, दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई। लोकायुक्त टीम आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।